Pages

Wednesday, February 8, 2012

Subh Prabhat

शुभ प्रातः दोस्तों 
उत्तर प्रदेश का चुनावी समर आज से शुरू है और मौसम ने भी अपना रंग दिखाना  शुरू कर दिया है
देर रात से ही बारिश शुरू हो चुकी है !
लेकिन मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करेंगे !
.
.
.
बारिश कोई पहली बार तो हो नहीं रही है ......अबकी बार चूकने का मतलब ......5 साल फिर ऊफ ही करेंगे 
इसलिए  सबको  प्रमोट  करिए , खुद भी वोट  कीजिये  औरो  को  भी ले  जाइये !
शायद अबकी  बार उत्तर प्रदेश रिकॉर्ड कायम करेगा ऐसी आशा है हम सभी की .
सुभकाम्नायों  के  साथ .............उत्तर प्रदेश वासी
 

Monday, February 6, 2012

Naya savera

आज सुबह का जब अख़बार हाथ में लिया तब याद आया की उत्तर प्रदेश में चुनाव के तो बस दो दिन ही बाकी रह गया है लोगो में वाही असमंजस  की इस्थिति है किसे वोते करे किसे न करे सभी एक थाली के बैगन है.
सारिया बाटी जा रही है.शराब , पैसा सब बता जा रहा है

.
.
.
क्या भविष्य है उत्तर प्रदेश का ,,,,,क्या घाघरा की इस्थ्ती सुधरेगी ,,,,,या पञ्च साल फिर पछतावे में ही बीतेंगे ???
उत्तर प्रदेश के शहरों की इस्थिति तो काफी हद तक ठीक है ...गाँव की इस्थाती देख कर तो रूह काप जाती है .

Sunday, February 5, 2012

khushi

काफी दिनों से एक ऐसा  प्लेटफॉर्म चाहिए था जो विचारो को व्यक्त  कर सके और आख़िरकार मिल ही गया।

My First Blog

मै आज फर्स्ट टाइम ब्लॉग लिख रही हूँ, आज मै बहुत खुश हूँ और  इसका  सारा क्रेडिट मेरे भाई को जाता है.